India have gone wicketless in the first powerplay, yet again. Virat Kohli used all his 3 pacers in the first 10 overs but none of them were able to strike. Aaron Finch and an aggressive David Warner have added 50-plus for the opening stand.
भारतीय टीम और मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच सिडनी में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है और लगातार दूसरे मैच में देखा जा रहा है कि भारतीय टीम के सभी गेंदबाज बेरंग हैं। वहीं, मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच और डेविड वार्नर असरदार नजर आ रहे हैं। क्या ऐसे में कहा जा सकता है कि एक बार फिर से भारत की हार की नींव रखी जा चुकी है.
#MohammedShami #JaspritBumrah #INDvsAUS